रायपुर में ड्रग्स तस्करी के दो आरोपी थाने से फरार, पुलिस ने तेज की तलाश

रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी के दो आरोपी सरस्वती नगर थाना परिसर से हथकड़ी खोलकर फरार हो गए। 5 दिसंबर की रात पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया था, लेकिन अगले दिन मौका पाकर दो आरोपी थाने से भाग निकले। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपियों को उस समय पकड़ा गया था जब वे साइंस कॉलेज मैदान के पास एक कार में ड्रग्स बेचने की कोशिश में ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से 26.22 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा कार, मोबाइल और ड्रग्स सहित कुल 23 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया।
रायपुर पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था, जिसके तहत कई आरोपियों को पकड़ा गया था, जिनमें एक महिला तस्कर भी शामिल थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।



