नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य भेंट कर किया गया स्वागत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू से सौजन्य भेंट कर बिलासपुर जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ होने पर बुके भेंट कर स्वागत करते हुए बधाई दिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला संयोजक करीम खान नर्मदा गढ़ेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, जिला उपाध्यक्ष बांके बिहारी दुबे, जिला महासचिव रामेश्वर गुप्ता, जिला महामंत्री डॉ आदित्य पाण्डेय, जिला पदाधिकारी गण आलोक पाण्डेय, डॉ मनीराम कौशिक, कमल नारायण गौरहा, नवीन चौधरी,आसुतोष शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा साधेलाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष तखतपुर राजेश मिश्रा, राम गोपाल साहू, असीम वर्मा आदि उपस्थित रहे।