रायपुर से शुरू हुआ साइबर सतर्कता अभियान, CM साय ने दिखाई हरी झंडी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित सीएम हाउस परिसर से एसबीआई साइबर सतर्कता रथ को रवाना कर प्रदेश स्तरीय साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि डिजिटल लेन-देन ने आम लोगों की जिंदगी को सरल और सुविधाजनक बनाया है, लेकिन इसके साथ साइबर ठगी जैसी चुनौतियां भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। उन्होंने अपील की कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर लोग अपनी मेहनत की कमाई को ठगों से बचा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑडियो-वीडियो संदेशों के साथ नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। खासतौर पर उन 29 हॉटस्पॉट इलाकों पर फोकस रहेगा, जहां साइबर ठगी के मामले सबसे अधिक दर्ज किए जाते हैं।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी, पासवर्ड और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। सीएम साय ने कहा, “साइबर ठग लगातार नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। जरा सी लापरवाही आपकी मेहनत की पूंजी पर भारी पड़ सकती है। इसलिए जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।”
अभियान का दायरा...
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू किया गया यह राज्यव्यापी अभियान 15 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। साइबर सतर्कता रथ प्रदेश के सभी 33 जिलों का दौरा करेगा और नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को ठगी के तरीकों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देगा।
एसबीआई अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया गया है। कार्यक्रम में बैंक के डीजीएम राकेश सिन्हा, एजीएम दीपक कुमार सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।