Chhattisgarh
		
	
	
छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल,मानसून सत्र के पहले कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 11 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बार कैबिनेट की टेबल पर कई राज्यहित से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक में आर्थिक विकास ,प्रशासनिक बदलाव और सामाजिक योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि कुछ नई सरकारी योजनाएं भी सामने आ सकती हैं, वहीं पिछली सरकार की नीतियों की समीक्षा पर भी चर्चा हो सकती है।
 
				 
					


