रायपुर: हेलीपैड ग्राउंड के पास सैकड़ों पीपीटी कीटनाशक पैकेट लावारिस मिले, एमआरपी 1800 रुपये; जांच की मांग

रायपुर। राजधानी रायपुर के हेलीपैड ग्राउंड से सटे इलाके में सैकड़ों पीपीटी कीटनाशक पैकेट लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की नजर इन पैकेटों पर पड़ते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
हैरानी की बात है कि इन कीटनाशक पैकेटों पर एमआरपी 1800 रुपये अंकित है। बड़ी मात्रा में महंगे कीटनाशक यहां पहुंचने और खुले में फेंके जाने के उद्देश्य पर सवाल उठ रहे हैं।
घटना की सूचना फैलते ही लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। कुछ इसे सरकारी आपूर्ति से जुड़ा मामला मान रहे हैं, तो कुछ बड़े घोटाले की आहट बता रहे हैं।
प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की मांग तेज हो गई है। यदि ये कीटनाशक किसी शासकीय योजना या विभाग से संबंधित पाए जाते हैं, तो मामला गंभीर रूप ले सकता है। जांच में सच्चाई सामने आने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की प्रतीक्षा है।



