‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ : छत्तीसगढ़ में महिला स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस, हज़ारों महिलाओं ने दिखाया उत्साह

छत्तीसगढ़ में आज ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य सम्मेलन दिवस बड़े जोश और सहभागिता के साथ मनाया गया। इस राज्यस्तरीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और मातृत्व संबंधी समग्र सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें जागरूक बनाना रहा।
ग्रामीण अंचलों से लेकर नगरीय इलाकों तक हजारों महिलाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। जगह-जगह आयोजित हुए स्वास्थ्य जांच शिविर, टीकाकरण सत्र, पोषण संवाद और जनजागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रमुख उपलब्धियां...
- 1,889 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण, पोषण परामर्श और आयरन-कैल्शियम की खुराक दी गई।
- 6,447 शिशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
- 23,000 से अधिक टीकाकरण संपन्न हुए।
- बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और संक्रमण से बचाव पर प्रशिक्षण दिया गया।
VHSND (Village Health Sanitation and Nutrition Day) सत्रों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने महिलाओं का हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और शुगर स्तर की जांच भी की। किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य व जागरूकता पर जोर...
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि संतुलित आहार, स्वच्छ जल, नियमित जांच और व्यायाम से कई बीमारियों को रोका जा सकता है। साथ ही, पोषण शिक्षा, स्वच्छता व्यवहार और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी पर विशेष बल दिया गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि आने वाले सप्ताह तक सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में खासतौर पर हाई-रिस्क प्रेगनेंसी, कुपोषण और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही महिलाओं की गहन जांच की जाएगी।
सशक्तिकरण की दिशा में पहल...
यह आयोजन सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करने की भी पहल है। स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण को जोड़ते हुए, यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की महिलाओं के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।