एशिया कप जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय सेना को देने की घोषणा की मैच फीस

Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं।
ट्रॉफी लेने से इनकार...
एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी ना लेने पर सूर्यकुमार ने कहा कि टीम ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि “हमें टीम के निर्णय पर गर्व है और टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ही इसका हकदार होती है।”
INDIA टीम पर गर्व...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर कहा कि “हमें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का नाम रोशन करने पर बधाई।”
इनाम और प्रदर्शन...
- भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जिसे खिलाड़ियों और स्टाफ में बांटा जाएगा।
- फाइनल में भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन ही बना सकी।
- तिलक वर्मा ने 53 बॉल में 69 रन बनाकर 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
एशिया कप की उपलब्धियां...
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। अब तक भारत ने 9 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और 2025) ट्रॉफी जीती है।