Surajpur Development Projects: शिवनंदनपुर में 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी, नागरिकों में उत्साह

रायपुर। सूरजपुर जिले के शिवनंदनपुर नगर के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र के विकास कार्यों (Surajpur Development Projects) को गति देने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से कई नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर ये निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करना ही सरकार की प्राथमिकता है।
घाट और फुटपाथ निर्माण से बदलेगा शहर का चेहरा
जिला प्रशासन के अनुसार, वार्ड 6 और वार्ड 13 में घाट निर्माण के लिए लगभग 21.87 लाख रुपए (Infrastructure Development) की स्वीकृति दी गई है। इससे धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए सुरक्षित पहुंच और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। वहीं वार्ड 12 में फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु लगभग 27.23 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है, जिससे महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए आवागमन सुरक्षित होगा।
नई चौपाटी बनेगी आकर्षण का केंद्र
वार्ड 13 में लगभग 52.94 लाख रुपए (Urban Beautification) की लागत से नई चौपाटी का निर्माण होगा। इससे स्थानीय व्यापार, मनोरंजन और रोजगार को नया प्रोत्साहन मिलेगा। परिवारों और युवाओं के लिए यह स्थल शहर के सामाजिक जीवन में नई ऊर्जा लाएगा।
सड़कों और नालियों के सुधार से मिलेगा स्थायी समाधान
नगर की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए बी.टी. रोड निर्माण में 1.28 करोड़, सी.सी. रोड के लिए 3.14 करोड़, और आर.सी.सी. नाली निर्माण हेतु 1.64 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं से जलभराव की समस्या कम होगी और आवागमन अधिक सुगम बनेगा।
नागरिकों की प्रतिक्रिया: ‘वर्षों की मांग हुई पूरी’
स्थानीय लोगों ने कहा कि ये कार्य वर्षों से लंबित थे। इनसे शहर की तस्वीर बदलेगी और छोटे व्यापारियों, महिलाओं व विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। नागरिकों ने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय वास्तव में क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है।



