सूरजपुर कोल्ड स्टोरेज हादसा: तीन मजदूरों की मौत, चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित

सूरजपुर। नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज एंड एग्रो प्रोजेक्ट में शनिवार सुबह हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा एक घायल का इलाज जारी है। जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह टीम निर्धारित तीन बिंदुओं पर जांच कर 19 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपेगी।
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे चार मजदूरों पर अचानक दीवार गिर गई। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित किया गया तथा इलाज के दौरान एक अन्य ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विफल (भटगांव), भोल सिंह (ग्राम डेडरी) तथा वेद सिंह (बेल्टिकरी भूमिहारपारा) के रूप में हुई है। घायल मजदूर सुरेंद्र (रामनगर) अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस जयवर्धन एवं एसएसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। मजदूरों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज बंद करने के नारे लगाए। प्रदर्शन की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।



