गोल्ड-सिल्वर बाजार में अचानक मंदी, दामों में आई तेज गिरावट

नई दिल्ली.
सोना और चांदी की कीमतों में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे दोनों कीमती धातुओं के भाव अचानक नीचे आ गए। खास बात यह है कि चांदी ने सोमवार को ही अपना नया लाइफ टाइम हाई छुआ था, लेकिन एक ही दिन में MCX पर इसके दाम हाई से 4600 रुपये प्रति किलो से अधिक गिर गए। वहीं सोना भी 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया।
चांदी की कीमत में तेज गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को चांदी ने पिछले सत्र की तुलना में गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। सोमवार को इसका दाम 1,82,030 रुपये प्रति किलो था, जो मंगलवार को टूटकर 1,77,372 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह चांदी के दाम में पिछले हाई के मुकाबले 4658 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।
सोना भी हुआ सस्ता
सोने की कीमत में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। फरवरी एक्सपायरी वाला एमसीएक्स गोल्ड अपने पिछले बंद 1,30,652 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में नीचे खुला और लगातार फिसलता गया। खबर लिखे जाने तक सोने का भाव गिरकर 1,29,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस लिहाज से 24 कैरेट सोना एक ही दिन में 1297 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया।
कीमती धातुओं के दाम में आई इस तेज गिरावट से बाजार में हलचल बढ़ गई है।



