अमित शाह की छत्तीसगढ़ यात्रा में अचानक बदलाव, आज रात पहुंचेंगे रायपुर

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले तय शेड्यूल के अनुसार वे कल दोपहर रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के तहत अब वे आज रात विशेष विमान से रायपुर आएंगे।
गृह मंत्रालय ने इस बदलाव की आधिकारिक सूचना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को भेज दी है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं। रायपुर पुलिस, स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) सहित सभी संबंधित इकाइयों ने तत्काल प्रोटोकॉल की समीक्षा शुरू कर दी है।
एयरपोर्ट से शहर के वीआईपी रूट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रात के समय वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बैरिकेडिंग, चेकिंग पॉइंट्स और रूट क्लीयरेंस की संख्या बढ़ाई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात तक तैनाती और सुरक्षा प्लान को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
एयरपोर्ट परिसर, ठहराव स्थल और संभावित कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है। इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां होटल, रूट मैप और सभी संभावित स्थानों की दोबारा जांच कर रही हैं।
अमित शाह के आज रात पहुंचने के बाद कल के निर्धारित कार्यक्रमों में भी बदलाव संभव है। अभी औपचारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे राजनीतिक, संगठनात्मक और प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को फुल-प्रूफ बनाने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं।



