पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस वक्त बड़ा भूचाल आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6:00 बजे तीन गाड़ियों में ईडी की टीम उनके घर पहुंची, जिसके साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि, ईडी की ओर से अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी रेड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर तीखा बयान दिया। उन्होंने लिखा,
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”
यह पोस्ट साफ तौर पर राजनीतिक संकेत देता है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार्रवाई के पीछे सियासी मकसद भी हो सकता है।