अजब-गजब : जिले में पैदा हुआ अनोखा बच्चा..डॉक्टर भी हैरान…पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर निवासी इरफान की पत्नी को 6 नवंबर को एक शिशु को जन्म दिया, जिसके 4 हाथ और 4 पैर हैं। असामान्य बच्चे को इलाज के लिए मेरठ के लाल लाजपतराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, मंगलवार को मुजफ्फरनगर के रहने वाला इरफान ने अपने नवजात बच्चे को इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. इरफान का कहना है कि 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी. पहले से तीन बेटियां हैं. अब उसके घर एक बेटे का जन्म हुआ. लेकिन उसके चार पैर हैं. और 4 हाथ भी एक्स्ट्रा है.
इरफान के मुताबिक, जब से बच्चे ने जन्म लिया है वह ठीक है. रिस्पॉन्ड भी कर रहा है. डॉक्टर फिलहाल उसकी जांच में जुटे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है. टेस्ट भी किए जा रहे हैं. बच्चे के दो पैर एक्स्ट्रा हैं और एक हाथ भी एक्स्ट्रा है.मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि बच्चे के इस शारीरिक बनावट का कारणों का पता लगाया जा रहा है. हमारी टीम जुटी हुई है. यह कोई चमत्कार नहीं है. डिसऑर्डर की वजह से ऐसा हो जाता है. पूरी जांच के बाद ही आगे का इलाज किया जाएगा.