टीचर के मकान में घुसा चोर, मालिक के जागने पर दूसरी मंजिल से कूदकर भागा

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के बुटापारा में रहने वाले टीचर के मकान में चोर घुस गया। इसी दौरान टीचर की नींद खुली तो उन्होंने आवाज लगाई। आवाज सुनते ही चोर दूसरी मंजिल से कूदकर भाग गया। बाद में पता चला कि चोर ने गणेश पंडाल के लिए एकत्र चंदे की रकम को पार कर दिया है। टीचर ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तोरवा के बुटापारा में रहने वाले विश्वनाथ ध्रुव टीचर हैं। रविवार की रात भोजन के बाद वे अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनकी नींद खुल गई। इसी दौरान उन्होंने कमरे में टार्च की रोशनी देखकर अपने बेटे को आवाज लगाई। उनकी आवाज सुनते ही कमरे में आया युवक उपर के कमरे की ओर भागा। टीचर ने अपने बेटे को आवाज देकर जगाया। तब तक चोर दूसरी मंजिल से कूदकर भाग निकला था।
टीचर और उनके बेटे ने मकान के पीछे में जाकर देखा। इसके बाद वे अपने कमरे में आए। सामान की जांच के दौरान टीचर के बेटे दद्दू ने बताया कि उसने गणेश पंडाल के लिए एकत्र चंदे को अपने पर्स में रखा था। पर्स में 12 हजार रुपये थे। चंदे की रकम गायब है। टीचर ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले भी उनके मकान में चोर घुसा था। इस दौरान पांच हजार रुपये चोरी हुए थे। टीचर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।