रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापना को केंद्र की मंजूरी

रायपुर. राजधानी में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जानकारी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा की। उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर रायपुर में स्पेस लैब स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर डॉ. वी. नारायणन ने पत्र लिखकर औपचारिक स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि यह स्पेस लैब प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े अनुभव और सीख प्रदान करने में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी।
सांसद ने कहा कि प्रदेशवासियों को इस अत्याधुनिक सुविधा का लाभ डबल इंजन सरकार के माध्यम से शीघ्र ही मिलेगा। उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे देश में ऐसे स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का अनुरोध भी किया है, जिससे भारत के प्रत्येक बच्चे को अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीक और नवाचार के समान अवसर उपलब्ध हो सकें।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी संभव है जब नई पीढ़ी विज्ञान, अनुसंधान और तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से शुरू हुई यह पहल अब राष्ट्रीय स्वरूप ले रही है, जो नए भारत और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को प्रतिबिंबित करती है।



