उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में क्रीडा उत्सव का हुआ आगाज़…

बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के तहत आज बिलासपुर में सुबह 7:30 बजे वालीबॉल खेल से क्रीडा उत्सव का हुआ आगाज हुआ। कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी कर ली थी। सुबह 7:30 बजे क्रीडा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रमाकांति साहू के द्वारा किया गया।
आज के क्रीडा उत्सव में सहायक जिला क्रीडा अधिकारी प्रभात गुप्ते, बी.एड. प्रभारी श्रीमती रीमा शर्मा, प्राध्यापक मनोज सिंह, डॉ. महालक्ष्मी सिंह ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया। आज का शुभारंभ वालीबॉल मैच सत्यम् एंव शिवम् निकेतन के पुरुष वर्ग के मध्य खेला गया। शिवम् निकेतन ने टॉस जीत कर साइड का चयन किया। वहीं सत्यम् निकेतन लगातार दो सेट जीतकर मैच को अपने कब्जे में किया।



प्रथम सेट में सत्यम् निकेनत ने शिवम् निकेतन पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में भी सत्यम् निकेतन ने अपनी सधी हुई रणनीति से मैच को अपने कब्जे में किया। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी अपूर्व उत्साह देखा गया।
आज का दूसरा मैच सुंदरम् एवं मधुरम् निकेतन के मध्य खेला गया। वालीबॉल के इस मैच में मधुरम् ने सुंदरम् पर 2-1 से जीत दर्ज की 3 राउंड के इस खेल में मधुरम् निकेतन ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। वालीबॉल मैच के द्वितीय सत्र में महिला वर्ग के मध्य मैच खेला गया। प्रथम मैच सत्यम् एंव सुंदरम् निकेतन के मध्य में खेला गया जिसमें सुंदरम् निकेतन ने फॉईनल मैच अपनी जगह बनाई, वही दूसरा मैच शिवम् एवं मधुरम् निकेतन के मध्य खेला गया जिसमें शिवम् निकेतन ने जीत दर्ज की।



इसी कड़ी में अगला मैच टेबल टेनिस का खेला गया जिसमें सत्यम् एंव सुंदरम् निकेतन के मध्य में खेला गया जिसमें सुंदरम् निकेतन के गौरव एंव सुधांशु ने साकेत पाणिग्रही एंव साकेत शर्मा को कड़ी टक्कर देकर फॉईनल मैच अपनी जगह बनाई तथा शिवम् निकेतन की ओर से कृपाल कुजूर ने मधुरम निकेतन के उमेश कौशिक को हराया एवं तेजेश्वर को मधुरम् निकेतन के सौरभ सागर से हार का सामना करना पड़ा।
पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, साजिद खान, महेश शर्मा, तुलिका सिंह, शबाना खान, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी एंव आयोजन समन्वयक करीम खान ने अपनी भूमिका निभाई।


आज के इस खेल के अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ. छाया शर्मा, डॉ. संजय आयदे, डॉ. अजीता मिश्रा, प्रिती तिवारी, राजेश गौरहा, डॉ. रजनी यादव, वंदना रोहिल्ला, अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, विद्या भूषण शर्मा, रश्मि पाण्डेय, डॉ. गीता जायसवाल, पवन पाण्डेय, आशा बनाफर निधि शर्मा, संतोषी फर्वी आदि आचार्य वृंद उपस्थित रहे खेल के आयोजन में कृपाल, भोलाराम, साकेत शर्मा, सुदीप, सौरभ, सागर, ज्ञानदास, राम कुमार, साकेत, सुधांशु जगरानी, नंन्दनी, प्रियकां, गंगोत्री, रेखा बखला, राकेश्वरी, आरती, अर्पणा, शम्मी, मनीषा, रेशमा, आदि प्रतिभागी शामिल हुए।
खेल के आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संतोष तम्बोली, संतोष आर्य, नंदलाल साहू, नरेन्द्र यादव, हरनारायण चंद्रा, विजय कैवर्त, वियोगी कश्यप, देवकरण साहू, चंद्रभूषण राज आदि प्रशिक्षार्थीयों ने विशेष योगदान दिया एंव महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस पूरे आयोजन की जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।