आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषण सामग्री की गुणवत्ता जांचेगी विशेष समिति, 15 दिनों में मांगी रिपोर्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित की जा रही पोषण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्त रुख अपनाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में एक विशेष जांच समिति का गठन किया है, जो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर और सरगुजा जिलों में भेजी गई सामग्रियों की भौतिक और वैज्ञानिक जांच करेगी।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मिल रही शिकायतों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए विभागीय सचिव शम्मी आबिदी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों और महिलाओं के पोषण से जुड़ी सामग्री की गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
समिति में विशेषज्ञों की भागीदारी
जांच समिति में शामिल हैं:
- संयुक्त संचालक (वित्त), महिला एवं बाल विकास संचालनालय – अध्यक्ष
- सीएसआईडीसी द्वारा नामित प्रतिनिधि – सदस्य
- जीईसी रायपुर और निजी कंपनियों के तकनीकी विशेषज्ञ – सदस्य
- संबंधित जिलों के कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक संचालक, आईसीडीएस – संयोजक
समिति को भौतिक जांच के साथ गुणवत्ता परीक्षण और संदेहास्पद नमूनों को प्रयोगशाला में वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है।
सरकार का यह कदम सुनिश्चित करेगा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली पोषण सामग्री सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता वाली और मानकों के अनुरूप हो। समिति को 15 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।\