Chhattisgarh
मंत्री टंकराम वर्मा के विशेष सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा तत्काल प्रभाव से पदमुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के विशेष सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा को उनके पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि दुर्गेश कुमार वर्मा को मंत्री की निजी स्थापना से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में पुनः पदस्थ किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी होते ही यह निर्णय प्रभावी हो गया, जिसे लेकर विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



