Bilaspur
		
	
	
एसपी ने जारी किया तबादला आदेश, 4 टीआई हुए इधर से उधर,5 SI एवं एक ASI का बदला प्रभार

बिलासपुर :- एसपी रजनेश सिंह ने जिले के 4 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। नए आदेश के तहत, पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ये तबादले किए गए हैं। इसके अलावा पांच उप निरीक्षक एवं एक सहायक उप निरीक्षक का भी प्रभार बदल दिया गया है। जारी आदेश इस प्रकार है-

 
				 
					


