कांग्रेस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना…मणिपुर हिंसा पर आखिर क्यों चुप है पीएम मोदी…?

नई दिल्ली। मणिपुर में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई महीने से राज्य के लोग परेशान है। अब मणिपुर से मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाओं को निवर्स्त्र कर घुमाए जाने की घटना सामने आई है।
मणिपुर से सामने आए इस वीडियो पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है।मणिपुर में हुई इस शर्मसार घटना पर पीएम मोदी की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है जिसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर में हो रही हिंसा और बर्बरता ने मानवता की सारी हदें पार कर दी हैं, पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
हिंसा की इस आग ने महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इतना सब होने के बाद भी PM मोदी की चुप्पी नहीं टूट रही है, उनके मुंह से मणिपुर पर एक शब्द नहीं निकला है। आखिर क्यों?इस ट्वीट के साथ कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्वीटर हेंडल पर एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उन्होंने मणिपुर में बेकाबू हालात को लेकर एक आंकड़ा पेश किया है
जिसमें मणिपुर में लगातार हो रही घटनाओं की जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं इस पोस्टर में कांग्रेस ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा है। साथ ही ये भी सवाल खड़ा किया है कि इन मुद्दों पर आखिर पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोले क्यो?