बेटे ने मां पर तानी बंदूक…गन प्वाइंट पर मांगे एक लाख रुपये…अब पहुंचा जेल
हरियाणा। पलवल के चिल्ली गांव में बेटे को अपनी मां पर पिस्टल तानकर 1 लाख रूपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की शिकायत मां ने पुलिस से की थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीड़ित महिला असरी की शिकायत के अनुसार, उसके बेटे मुस्तखिम ने रविवार को एक लाख रुपये की मांग की और जब उसने बेटे को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो उसने बंदूक तानकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। महिला के मुताबिक इस दौरान बेटे के दूसरे हाथ में चाकू था। शोर मचाने पर आस-पास के लोग उसे बचाने आ गए। लोगों को आता देख बेटा मौके से फरार हो गया।
इसके बाद मां की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ रविवार को उटावड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 384/511 (जबरन वसूली) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस ने कहा कि बाद में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है।