सौर ऊर्जा जगमगाए श्रवण और सरफराज के सपनों के घर

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने सौर ऊर्जा के माध्यम से देश के लाखों परिवारों के जीवन में नई रोशनी भर दी है। इस योजना के अंतर्गत नागरिक न केवल अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति स्वयं कर रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में यह योजना तीव्र गति से क्रियान्वित हो रही है। राज्य शासन के समन्वित प्रयासों से ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में नागरिक सौर ऊर्जा का उपयोग कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। कोरबा जिले में अनेक परिवारों ने इस योजना से प्रेरणा लेकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।
कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड के ग्राम केराझरिया निवासी आर्किटेक्ट श्री श्रवण अजगल्ले ने अपने घर पर सोलर पैनल स्थापित कर बिजली बिल से मुक्ति पाई है। वे बताते हैं कि सौर ऊर्जा से अब घर की सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं और हर महीने की बचत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी प्रकार कोरबा के खरमोरा निवासी सरफराज अंसारी ने भी सौर ऊर्जा को अपनाकर अपने घर को स्वच्छ और हरित ऊर्जा से आलोकित किया है। उनका कहना है कि अब उनकी छत न केवल छाया देती है, बल्कि घर में रोशनी भी बिखेरती है।



