सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने की आत्महत्या, छत पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…
रायपुर। तुनिषा शर्मा के बाद छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी सुसाइड कर लिया है। 22 वर्षीय लीना ने अपने घर में ही फंदे से लटकी मिली। लीना सोशल मीडिया में एक बड़ा नाम है। उनके लाखों फैन फॉलोवर्स है। लीना के कई वीडियो देशभर में ट्रेंड होते थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके पहुंचने से पहले ही लीना नागवंशी के परिजन लीना के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे। अब वहीं चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस घटना के संबंध में छानबीन कर रही है।
शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिये है। लीना ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। घरवालों ने जिंदा समझकर फंदे से नीचे उतारा लेकिन उनका देहांत हो गया था। वहां से मृतिका का मोबाइल जब्त किया गया है लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है।