रिटायर्ड जज ने पूर्व CJI पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग, राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी…

पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ के खिलाफ एक गंभीर शिकायत राष्ट्रपति को भेजी गई है, जिसमें उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है। यह शिकायत पटना हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा 8 नवंबर 2024 को दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे।
पूर्व जज राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि चंद्रचूड़ ने कथित रूप से एक मामले को सूचीबद्ध करने में “अतिसक्रियता” दिखाई। यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका से जुड़ा था। आरोप है कि 1 जुलाई 2023 को, जो कि सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी का दिन था, तत्कालीन CJI ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए उसी दिन दो बार विशेष पीठ का गठन किया।
पहली विशेष पीठ इस मामले में अंतरिम राहत को लेकर एकमत नहीं हो पाई और उसने इसे बड़ी पीठ के पास भेज दिया। इसके बाद उसी दिन शाम को CJI ने बड़ी पीठ का गठन कर दिया, जिसने तत्क्षण सुनवाई कर सीतलवाड़ को अंतरिम राहत दे दी।
जस्टिस राकेश कुमार का कहना है कि वे पीठ के दिए गए आदेश पर सवाल नहीं उठा रहे, बल्कि उनकी आपत्ति इस बात को लेकर है कि छुट्टी के दिन इतनी तत्परता क्यों दिखाई गई और विशेष पीठ गठित करने में असामान्य तेजी क्यों बरती गई।
यह शिकायत अब राष्ट्रपति भवन से होकर कानून मंत्रालय तक पहुंच चुकी है और जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने इसे आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकार को भेज दिया है।
गौरतलब है कि जस्टिस राकेश कुमार वही हैं जिन्होंने अगस्त 2019 में पटना हाई कोर्ट में रहते हुए न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका तबादला आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट कर दिया गया था।