धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने हनुमान जयंती पर किया पूजा-अर्चना, क्षेत्र हुआ भक्तिमय…

रायपुर। धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

इस शुभ दिन पर विधायक श्री शर्मा ने धरसींवा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की और मंदिरों में आयोजित भंडारों में भक्तों को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि “भगवान हनुमान शक्ति, समर्पण और सेवा के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से जीवन के हर संकट का समाधान संभव है।”

उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि प्रभु हनुमान जी की कृपा से यह दिव्य आयोजन प्रतिवर्ष और अधिक भव्य रूप में संपन्न हो और समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा देता रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, मण्डल अध्यक्ष, विभिन्न ग्रामों के सरपंचगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर दिखा। विधायक श्री शर्मा ने समस्त प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।