चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड: 6 जनवरी को एक किलो की कीमत पहुंची 2,44,788 रुपये

नई दिल्ली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 6 जनवरी 2026 को चांदी ने अपना ऑल टाइम हाई छू लिया। एक किलो चांदी की कीमत 7,725 रुपये बढ़कर 2,44,788 रुपये प्रति किलो हो गई, जो पहले 2,37,063 रुपये थी।
वहीं, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 741 रुपये बढ़कर 1,36,909 रुपये पहुंच गया, जो पहले 1,36,168 रुपये था। सोना 29 दिसंबर 2025 को 1,38,161 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था।
2025 में सोने की कीमत में 57,033 रुपये (75 प्रतिशत) तथा चांदी में 1,44,403 रुपये (167 प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये तथा एक किलो चांदी 86,017 रुपये थी, जो 31 दिसंबर 2025 को क्रमशः 1,33,195 रुपये तथा 2,30,420 रुपये हो गई।
सोने में तेजी के प्रमुख कारणों में डॉलर की कमजोरी (अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती से), भू-राजनीतिक तनाव (रूस-यूक्रेन युद्ध आदि) तथा केंद्रीय बैंकों (चीन सहित) द्वारा सोने की भारी खरीदारी शामिल हैं।
चांदी में उछाल के मुख्य कारण इंडस्ट्रियल डिमांड (सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में उपयोग), ट्रंप की टैरिफ नीति से स्टॉक जमा करने का डर तथा मैन्युफैक्चरिंग में होड़ हैं।
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार, चांदी की डिमांड मजबूत बनी हुई है तथा यह वर्ष अंत तक 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। सोना भी 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।



