तीन राज्यों की घेराबंदी.. धमतरी पुलिस ने ज्वैलर्स गोलीकांड के मास्टरमाइंड को ऐसे पकड़ा

धमतरी। बरड़िया ज्वैलर्स में हुए डकैती प्रयास और गोलीकांड मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने घटना के मुख्य फरार आरोपी और मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पहले इस प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
घटना के बाद अजय लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। वह बार-बार मोबाइल बदलकर अपनी पहचान छिपा रहा था और मीडिया के जरिए घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए था। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर उसके मूवमेंट का पता लगाया और एसपी धमतरी के निर्देशन में दो विशेष टीमें बनाई गईं। एक टीम मध्यप्रदेश के भिंड में और दूसरी टीम हरियाणा में संभावित ठिकानों की तलाश में भेजी गई।
तकनीकी इनपुट ने पुलिस को हरियाणा में उसकी मौजूदगी का सुराग दिया, लेकिन दबिश से पहले ही वह हरियाणा से दिल्ली, फिर भोपाल और ग्वालियर भाग निकला। दोनों टीमों ने लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर घेराबंदी की और ग्वालियर से बस बदलकर बालाघाट की ओर भागते समय उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह पिस्टल बरामद की है, जिसका उपयोग बरड़िया ज्वैलर्स में हुई फायरिंग में किया गया था। उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अजय उर्फ गोलू भदौरिया, निवासी ग्राम देहरा (भिंड, मध्यप्रदेश) के खिलाफ 2015 से 2024 के बीच चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, डकैती की तैयारी सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। भिंड पुलिस ने उस पर 3,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
इस मामले में पहले ही दो आरोपी कुंवर सिंह भदौरिया और अमरपाल सिंह गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।
एसपी प्रशांत परिहार ने इसे टीम के समन्वित प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा कि सर्राफा व्यवसायियों और चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यक्त की गई चिंता को दूर करने में पुलिस सफल रही। उन्होंने कहा कि दुर्दांत अपराधी कहीं भी हों, धमतरी पुलिस से बच नहीं सकते।



