Shraddha Walkar Murder Case: दिल्ली पुलिस को साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्या मामले (Shraddha Murder Case) में आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की इजाजत दे दी है. अब दिल्ली पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट की इजाजत के लिए अर्जी लगाई थी. मामले में आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि वह श्रद्धा के मोबाइल और कत्ल के लिए इस्तेमाल की गई आरी को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है. वह कभी मोबाइल महाराष्ट्र में तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात बता रहा है. हथियार को लेकर भी अभी तक उसने कहीं जानकारी नहीं दी है. नार्को टेस्ट के जरिये अब पुलिस मामले की तह तक जाएगी. इससे पहले पुलिस आफताब को उसी जंगल में लेकर गई थी, जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को फेंका था।