दिल्ली : श्रम सुधारों से महिलाओं को नाइट शिफ्ट की अनुमति, 24×7 दुकानें खुलेंगी; सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली। दिल्ली सरकार ने श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए श्रम सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि राजधानी में श्रमिकों को सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियां, सामाजिक सुरक्षा और बेहतर रोजगार अवसर सुनिश्चित किए जाएं।
सीएम ने बताया कि रोजगार क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी गई है। नियोक्ताओं के लिए महिलाओं की सुरक्षा, सुरक्षित परिवहन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इन सुधारों से रोजगार अवसरों में वृद्धि होगी तथा महिलाओं की आत्मनिर्भरता मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं तथा उनके हितों की रक्षा सरकार का नैतिक दायित्व है। सरकार ऐसे फैसले ले रही है, जिनसे श्रमिकों को राहत मिले और छोटे व्यापारियों को सुगमता प्राप्त हो।
शराब दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को 24×7 खुला रखने की अनुमति दी गई है। इससे व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी तथा रोजगार सृजन होगा। छोटे व्यापारियों के लिए पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
श्रम कानूनों को सरल बनाते हुए लेबर कोड के प्रावधान प्रभावी रूप से लागू किए गए हैं, जिससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा तथा श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। महिलाओं के लिए नाइट शिफ्ट की समयसीमा गर्मियों में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तथा सर्दियों में रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्धारित की गई है।
ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रमिक सशक्तिकरण प्रयासों से प्रेरित हैं। सीएम ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ईज ऑफ लिविंग सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि समावेशी विकास हो। सरकार श्रमिक कल्याण, सुरक्षा और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देगी।



