Chhattisgarh
चौकाने वाली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार क्या अब करेगी शराब का निजीकरण…?
रायपुर| छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही एक बार फिर प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है| एक तरफ जहां प्रशासन धुआंधार कार्यवाई कर लोगों को चौंका दिया है तो वहीं आबकारी विभाग भी अपनी कार्यवाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा| मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के तमाम चकना दुकानों के शटर अब हमेशा के लिए गिर गए हैं तो वहीं ओवर रेटिंग पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी शराब दुकानों से शराब की खरीदी करा रहे हैं|
इसी बीच विश्वश सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में हो रहे ओवर रेटिंग, अवैध शराब बिक्री और प्रशासनिक आतंकवाद को देखते हुए सरकार सुचारू रूप से शराब व्यवस्था करने के लिए तत्पर है और इसी उद्देश्य को लेकर सरकार जल्द ही निजीकरण करने के फेर में है|