केजरीवाल को झटका, 2 जून को करना होगा सरेंडर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। उन्हें अब 2 जून को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा। बता दे कि दिल्ली सीएम ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन तक बढ़ाने की अपील की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने दिल्ली सीएम की जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की छूट दी है। इसका मतलब साफ है कि केजरीवाल को 2 जून तक सरेंडर करना ही होगा।
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतिम जमानत 7 दिन तक बढ़ाने की मांग की थी। पार्टी के मुताबिक केजरीवाल को अभी PET-CT स्कैन के साथ कई टेस्ट से गुजरना है। जिसके लिए उन्होंने अदालत से मोहलत मांगी थी।