Shefali Jariwala Passed Away: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर…

‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर फिलहाल मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में रखा गया है।
हार्ट अटैक बना मौत की वजह...
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को अचानक कार्डिएक अरेस्ट आया। उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा झटका दिया है।
पति पराग त्यागी का बुरा हाल...
कूपर अस्पताल के बाहर पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कार में बैठे नजर आए। उनका चेहरा बेहद गमगीन था और उन्होंने अपना चेहरा हाथों से छिपाने की कोशिश की। पराग और शेफाली की जोड़ी को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते थे।
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि...

सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेफाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस शेफाली, आप बहुत जल्दी चली गईं।”

वहीं, सिंगर मीका सिंह ने लिखा, “मैं हैरान और बेहद दुखी हूं, हमारी प्यारी दोस्त और चमकता सितारा हमें छोड़कर चली गई।”
'कांटा लगा' से मिली थी शोहरत...
शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में आए सुपरहिट रीमिक्स सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। उस गाने की बदौलत वो हर घर में पहचानी जाने लगीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया।
'बिग बॉस 13' में रहीं कंटेस्टेंट...
शेफाली ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में नजर आई थीं। इसी सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे, जिनका भी बेहद कम उम्र में निधन हो गया था। अब शेफाली के अचानक चले जाने से उनके फैंस और साथी कलाकार सदमे में हैं।