MP : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग

एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब महज कुछ महीने का ही समय शेष रह गया है। चुनावों का समय नजदीक देख जहां राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, तो वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
चुनाव को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन होगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हुए शामिल। प्रशासन आकदमी में हो रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम।
मास्टर ट्रेनर्स दे रहे हैं प्रशिक्षण
स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी, पेड-न्यूज, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, ई-रोल, कानून व्यवस्था, ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी सहित निर्वाचन संबंधी विषयों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण। भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर्स दे रहे हैं प्रशिक्षण।