कोरबा में सनसनीखेज हत्या का खुलासा, कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में सोमवार को एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव उसके घर से कुछ दूरी पर जयशंकर के घर से लगे बाड़ी के आंगन में पड़ा देखा। शव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड के श्वान ने शव से गंध लेकर सीधे पड़ोस में रहने वाले जयशंकर के घर का रुख किया, जिससे पुलिस का संदेह और पुख्ता हो गया। इसके बाद जयशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
जांच में सामने आया कि मृतक नंदकुमार पटेल का आरोपी के घर आना-जाना था। बताया गया कि वह आरोपी की पत्नी से अक्सर हंसी-मजाक करता था। रविवार रात जयशंकर ने नंदकुमार को अपनी पत्नी के साथ बातचीत करते देख लिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर जयशंकर ने नंदकुमार को घर से लगी बाड़ी में ले जाकर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि मृतक और आरोपी दोनों ही विवाहित हैं और उनके बच्चे भी हैं। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक और आक्रोश का माहौल है।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।



