Madhya Pradesh
सतना : मात्र 12 रुपये बकाया दिखाकर बिजली विभाग ने भेजा नोटिस, वायरल हुआ पत्र

सतना। बिजली विभाग द्वारा एक उपभोक्ता को महज 12 रुपये की बकाया राशि के लिए नोटिस जारी करने का मामला सामने आया है। कोठी बिजली वितरण केंद्र की ओर से जारी यह नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उपभोक्ता पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उनका कोई बिल बकाया नहीं है और वे नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते रहे हैं। उनके अनुसार इस तरह का नोटिस जारी होना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
मामले में कोठी के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सेन ने स्वीकार किया कि उपभोक्ता द्वारा लगातार बिल जमा किया जा रहा है और यह नोटिस गलती से जारी हो गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी त्रुटि न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।



