SC ST समाज और सहारा निवेशकों ने किया गृहमंत्री का अभिनंदन

रायपुरः केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों समेत सहारा निवेशकों ने गृहमंत्री का अभिनंदन किया।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति वर्ग में छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को शामिल करने के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभान्वित लोगों के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री का अभिनंदन किया।
इसी तरह से माहरा और महरा समाज को अनसुचित जाति वर्ग में शामिल करने के लिए भी अनुसूचित जाति समाज के महरा और माहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री का अभिनंदन कर केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में सहारा के निवेशकों ने भी गृहमंत्री का आभार जताया। सहारा द्वारा निवेशकों की राशि नही लौटाने की स्थिति में केन्द्र सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से एक पोर्टल की शुरूआत की है जिसके माध्यम से सहारा के निवेशकों को पहली किस्त में दस दस हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने सहारा का सेबी में जमा कुल राशि में से 5 हजार करोड़ की राशि जारी की है।
कार्यक्रम में इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, पूर्व सीएम डां.रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।