पूर्व उपसरपंच की लाश जंगल में संदिग्ध हालत में मिली, हत्या की आशंका

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम भैंसाझार के पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल (37) का शव जंगल में संदिग्ध स्थिति में मिला। वह पिछले दो दिनों से लापता था। मृतक के सिर और शरीर पर लाठी व रॉड जैसे भारी वस्तुओं से हमले के निशान पाए गए हैं। शव के पास उसकी बाइक भी संदिग्ध हालत में मिली है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर चुकी है।
परिजनों के अनुसार सूर्य प्रकाश तीन दिसंबर की सुबह अपनी बाइक क्रमांक CG 11 BL 6975 से घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने परिचितों व आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
चिंतित परिजन चार दिसंबर को रतनपुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन मंगलवार को उसका शव जंगल में मिलने के बाद मामले ने हत्या का रूप ले लिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



