यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. कोहरे के चलते सारनाथ एक्सप्रेस निर्धारित तिथियों पर रद्द रहेगी, जानें पूरी डिटेल

दुर्ग। दुर्ग–छपरा–दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस कोहरे के संभावित प्रभाव को देखते हुए आगामी महीनों में कई तिथियों पर रद्द की जाएगी। रेल प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
रेलवे के अनुसार 15159 छपरा–दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 14 फरवरी तक निर्धारित दिनों में संचालित नहीं किया जाएगा। दिसंबर में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 24, 27, 29 और 31 दिसंबर को ट्रेन रद्द रहेगी। जनवरी में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 जनवरी को तथा फरवरी में 2, 4, 7, 9, 11 और 14 फरवरी को ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।
इसी क्रम में 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कई तिथियों पर रद्द किया गया है। दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को, जनवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 जनवरी को तथा फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12 और 15 फरवरी को ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा योजना बनाने से पहले संबंधित तिथियों की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।




