बांग्लादेश : फरीदपुर में सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर भीड़ का हमला, कार्यक्रम रद्द; तस्लीमा नसरीन ने की निंदा

ढाका। बांग्लादेश के फरीदपुर में लोकप्रिय रॉक गायक जेम्स के कॉन्सर्ट पर शुक्रवार रात उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में आयोजित यह कॉन्सर्ट रात 9 बजे शुरू होना था, लेकिन हमलावरों ने स्थल पर जबरन घुसने की कोशिश की तथा ईंट-पत्थर फेंके। इस घटना में 20-25 लोग घायल हुए, जिनमें मुख्यतः स्कूल के छात्र शामिल हैं। जेम्स सुरक्षित बाहर निकल गए।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि सांस्कृतिक केंद्र छायानाट एवं उदिची को जला दिया गया तथा जिहादियों ने जेम्स को प्रस्तुति देने से रोका। उन्होंने सिराज अली खान (उस्ताद अलाउद्दीन खान के पुत्र अली अकबर खान के पोते एवं मैहर घराने के कलाकार) का जिक्र कर कहा कि वे ढाका में बिना प्रदर्शन किए लौट गए तथा कलाकारों एवं सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा होने तक वापस नहीं आएंगे। दो दिन पहले उस्ताद राशिद खान के पुत्र अरमान खान ने भी ढाका का निमंत्रण ठुकरा दिया।
जेम्स (नगर बाउल बैंड के मुख्य गायक) बांग्लादेश में बेहद लोकप्रिय हैं तथा बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘गैंगस्टर’ (‘भीगी भीगी’) एवं ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (‘अलविदा’) में गाने गा चुके हैं।



