सक्ती: सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर युवक का डंडे से हमला, तीन घायल; आरोपी गिरफ्तार, घटना सीसीटीवी में कैद

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक ने सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर अचानक डंडे से हमला कर दिया, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कुछ बुजुर्ग महिलाएं एक कमरे में सत्संग कर रही थीं। इसी दौरान युवक वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व विवाद के डंडे से महिलाओं पर वार करने लगा। अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं जान बचाकर इधर-उधर भागने लगीं।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।



