Run for Unity’ में दौड़ता दिखा नया छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री साय बोले, “राष्ट्रनायकों की प्रेरणा से आगे बढ़े युवा”

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025
राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आज सुबह का नज़ारा कुछ खास था। तिरंगे की लहरों, देशभक्ति के नारों और स्कूली बच्चों के उत्साह के बीच मुख्यमंत्री साय ने ‘Run for Unity’ में शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।
एकता की दौड़, जोड़े हर दिल
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल (National Unity) सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि वह शिल्पकार थे जिन्होंने भारत के बिखरे टुकड़ों को जोड़कर एक अखंड राष्ट्र की नींव रखी। उन्होंने कहा – “राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर अगर हमारी भावी पीढ़ी आगे बढ़ेगी, तो देश और मज़बूत बनेगा।”
विविधता में एकता’ – यही हमारी ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, लेकिन यही विविधता हमारी एकता की सबसे बड़ी पहचान है। कार्यक्रम में शामिल छात्रों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हर कदम सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा और राष्ट्र के प्रति समर्पण को दर्शा रहा है। (Ek Bharat Shreshtha Bharat)
एक भारत, श्रेष्ठ भारत – एक संकल्प, एक दिशा
साय ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ (Unity and Integrity) के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा, “हम सब मिलकर उस भारत के निर्माण में योगदान दें, जिसका सपना सरदार पटेल ने देखा था।”
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति और बच्चों का उत्साह
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे। शैक्षणिक संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राओं ने जोश और अनुशासन के साथ दौड़ में हिस्सा लिया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से गूंज उठा।
 
				 
					


