Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास आघाड़ी (MVA) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र में एमवीए ने 5 गारंटी दी हैं. एमवीए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का गठबंधन है.
MVA की 5 गारंटियां…इस घोषणापत्र में एमवीए ने जो वादे किए हैं उनमें महिलाओं को हर माह 3000 रुपए की सहायता, महिलाओं को मुफ्त में परिवहन सुविधा, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बेरोजगार युवकों को 4000 रुपए महीने का भत्ता, हर परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना, और आरक्षण की 50% की सीमा को हटाने का वादा किया है.
यह विचारधारा की लड़ाई है
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ अरबपतियों की सरकार है और दूसरी तरफ गरीबों, किसानों और युवाओं की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने इसलिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटियां दी हैं और आज मुझे आपको 5 गारंटियों में से पहली गारंटी बताने को कहा गया है.
हर महिला को देंगे 3000
राहुल गांधी ने कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला के बैंक अकाउंट में इंडिया गठबंधन की सरकार 3000 रुपए महीने देने जा रही है.
महिलाएं जब बस में यात्रा करेंगी तो उन्हें टिकट के लिए एक रुपया नहीं देना पड़ेगा…क्योंकि बीजेपी की सरकार ने आपको जो चोट दी है उसका सबसे ज्यादा दर्द महाराष्ट्र की महिलाओं को लगा है.
महाराष्ट्र में कब है चुनाव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.