एनएच-130 पर पेट्रोल पंप में लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर 11 जनवरी की रात जाली और बेलतरा के बीच ठाकुर रेस्टोरेंट के सामने स्थित बीबी पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात बदमाशों ने सशस्त्र लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे और सामान्य ग्राहकों की तरह व्यवहार करते हुए करीब एक हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया।
पेट्रोल भरने के बाद जैसे ही कर्मचारी भुगतान लेने लगा, तभी तीनों ने अचानक हमला कर दिया। दो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की, जबकि तीसरे ने कट्टा निकालकर उसे धमकाया। हथियार के बल पर बदमाशों ने कर्मचारी को असहाय कर दिया और मौके से 28 हजार रुपए लूटकर तेज रफ्तार में हाइवे की ओर फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हुई, लेकिन इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग दहशत में नजर आए।
इस लूट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जो जांच में अहम साक्ष्य मानी जा रही है।
पुलिस कर रही जांच
खबर लिखे जाने तक रतनपुर पुलिस आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान चला रही थी। हालांकि, अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी थी। घटना के बाद हाईवे से जुड़े व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।



