नया रायपुर में सड़क हादसा : मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप की मौत

रायपुर। नया रायपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, निलेश कश्यप बाइक से नया रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बाइक का संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, परिवार में शोक का माहौल पसर गया। निलेश कश्यप के निधन से क्षेत्र में भी गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
नया रायपुर सड़क हादसा एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों और सुरक्षित वाहन संचालन को लेकर सवाल खड़े करता है।
पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और तकनीकी पहलुओं के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। हादसे की विस्तृत रिपोर्ट जल्द सामने आ सकती है।