उफनती नदी पार कर 40 गांवों में बहाल की बिजली: भानुप्रतापपुर में विद्युत विभाग की टीम ने दिखाया साहस

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विद्युत वितरण केंद्र के अंतागढ़ फीडर में तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 40 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। सूचना मिलते ही विभाग की 9 सदस्यीय टीम विद्युत सुधार कार्य के लिए रवाना हुई, लेकिन उन्हें सबसे बड़ी चुनौती उफनती नदी के रूप में सामने आई।
हालात की गंभीरता को देखते हुए टीम ने बिना किसी संसाधन या सुरक्षा उपकरण के नदी पार करने का साहसिक निर्णय लिया। जान जोखिम में डालकर सभी 9 सदस्य उफनती नदी को पार कर गए और वहां टूटे हुए पांच विद्युत खंभों के तारों को जोड़ा।
इस कार्य के बाद 40 गांवों में दोबारा बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी और लोगों को बारिश के मौसम में अंधेरे से राहत मिली। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना नदी पार कर विद्युत व्यवस्था को सुधारने में जुटे हैं।
विद्युत मंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि जैसे ही 40 गांवों में बिजली बंद होने की सूचना मिली, टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों के लिए बिजली बहाल की।