रिलायंस का दमदार तिमाही प्रदर्शन: जियो और रिटेल से नई ऊंचाई

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने सभी प्रमुख व्यवसाय क्षेत्रों — O2C, रिटेल, डिजिटल और मीडिया — में मजबूत प्रदर्शन दर्ज कर फिर से अपनी अग्रणी स्थिति को साबित किया है। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का तिमाही प्रदर्शन वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बावजूद साल दर साल बेहतर रहा है।
तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी का O2C (Oil to Chemicals) बिजनेस घरेलू मांग की पूर्ति और जियो-बीपी नेटवर्क के दम पर बेहतर रहा। ईंधन और डाउनस्ट्रीम उत्पादों के मार्जिन में सुधार ने इस क्षेत्र को गति दी। हालांकि KGD6 गैस उत्पादन में गिरावट के चलते तेल और गैस सेगमेंट के EBITDA में थोड़ी गिरावट आई।
रिटेल सेक्टर में 35.8 करोड़ ग्राहकों का मजबूत आधार और मल्टी-चैनल स्ट्रैटेजी के चलते बिक्री और संचालन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कंपनी अपने FMCG पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रही है।
डिजिटल सेवाओं में जियो ने 20 करोड़ 5G यूज़र्स और 2 करोड़ घरों को कनेक्ट कर लिया है। जियो एयरफाइबर 74 लाख उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा FWA प्रोवाइडर बन गया है।
मीडिया सेक्टर में रिलायंस इंटरनेशनल मनोरंजन और समाचार के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बन चुका है। कंपनी कंटेंट क्वालिटी को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है।
मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया कि रिलायंस, समावेशी विकास और तकनीकी नवाचार के बल पर हर 4-5 साल में दोगुनी वृद्धि का रिकॉर्ड बनाए रखेगा।