बैकुंठपुर मुक्तिधाम के पास 8-फीट अजगर मिला, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

बैकुंठपुर (कोरिया)। बैकुंठपुर के मुक्तिधाम के पास इंदिरा चिल्ड्रन पार्क के बगल में मंगलवार को करीब 8-10 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई।
मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए रस्सी से अजगर को काबू में किया और बोरे में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि कर्मचारियों ने अजगर को देखते ही तुरंत कार्रवाई की और उसे सुरक्षित बांधकर बोरी में रखा। यह क्षेत्र में लगातार दूसरी बार अजगर मिलने की घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है।
चिल्ड्रन पार्क से सटे होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वन विभाग ने इलाके में निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।



