लाल किला कार बम ब्लास्ट: NIA ने सातवें आरोपी शोएब को फरीदाबाद से गिरफ्तार, आतंकी उमर का था मददगार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को लाल किला के बाहर हुए कार बम विस्फोट मामले में फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। वह इस केस का सातवां आरोपी है।
जांच में सामने आया है कि शोएब ने मुख्य आरोपी आतंकवादी उमर उन नबी को विस्फोट से पहले पनाह दी और लॉजिस्टिक सहायता मुहैया कराई। उसने नूंह में अपनी साली अफसाना के घर में उमर के लिए कमरा किराए पर दिलाया और पूरी गारंटी ली। धमाके से 10 दिन पहले तक उमर वहीं ठहरा था और विस्फोट के दिन नूंह से ही दिल्ली पहुंचा था।
शोएब ने उमर का सामान भी इधर-उधर पहुंचाने में मदद की थी। NIA की टीम उसे लेकर नूंह और संबंधित स्थानों पर पुनर्निरीक्षण करेगी।
इससे पहले NIA ने उमर के छह अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। शोएब की गिरफ्तारी से जांच में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पूछताछ जारी है।



