छत्तीसगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट, नदी-नाले उफान पर, ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने आज मंगलवार के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोदाबाजार सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
आज जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और महासमुंद प्रमुख हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में तेज गरज-चमक और हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने भी जनता से सतर्क रहने की अपील की है।
सिनोप्टिक सिस्टम से तेज हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो अगले 48 घंटे में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इससे प्रदेश में व्यापक वर्षा गतिविधि बनी रहेगी। मानसून की द्रोणिका भी इसी क्षेत्र से गुजर रही है, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है।
नदी-नाले उफान पर
लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर छोटी-बड़ी नदियों और नालों का जलस्तर (water level) खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें कट चुकी हैं या जलमग्न हो गई हैं, जिससे परिवहन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश
पिछले 24 घंटों में पाली में सर्वाधिक 26 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बेलगहना में 16 सेमी, मस्तूरी में 14 सेमी, बिल्हा में 13 सेमी और मुंगेली में 12 सेमी वर्षा हुई। वहीं अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।