रायगढ़ के रविंद्र नाथ गोपाल बने आत्मनिर्भर — प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल हुआ शून्य

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में शासन और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ तेजी से घर-घर तक पहुँच रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के रियापारा निवासी रविंद्र नाथ गोपाल ने अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाकर एक मिसाल पेश की है।
पहले उन्हें हर महीने करीब 3,000 रुपये तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब उनका खर्च लगभग शून्य हो गया है। गोपाल बताते हैं कि सोलर सिस्टम लगाना उनके जीवन का सबसे बेहतर फैसला रहा —
“अब न बिजली कटने की चिंता है, न बिल का डर। सूरज की रोशनी से अपनी बिजली बनाना गर्व की बात है।”
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है। शेष राशि के लिए बैंकों द्वारा मात्र 6 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह योजना न केवल लोगों को बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर कर रही है। साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित हो रही है। रविंद्र नाथ गोपाल जैसे लाभार्थी आज समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि “सूरज की शक्ति से आत्मनिर्भर बनना अब सिर्फ सपना नहीं, बल्कि हकीकत है।”



